पूर्णिया, जनवरी 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पप्पू यादव ने कहा विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हूं। सीमांचल और पूर्णिया के विकास के लिए मैं कोई समझौता नहीं करूंगा। आम जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश की सहमति का जिक्र किया और मुख्यमंत्री से इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देने का आग्रह किया। उन्होंने भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की भी मांग की। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया और सीमांचल के विकास को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बजट सत्र के बाद वह प्रयास करेंगे कि पूर्णिया को वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की सुविधा मिले। इसके अलावा उन...