जहानाबाद, फरवरी 15 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बयान जारी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, जबकि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान सड़क को बैरिकेडिंग कर लोगों को घर से निकलने नहीं दिया गया। जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा आम जनता को मुख्यमंत्री से दूर रखा गया व काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इससे आमजनता में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाती है कि बिहार के मुख्यमंत्री से आम जनता नाराज हैं। मुख्यमंत्री को जनता की नाराजगी नहीं झेलनी पड़े। इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति यात्रा के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। बयान देने वालों में कांग्रेस जिलाध...