बक्सर, फरवरी 15 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा पर बक्सर पहुंचे। विकास योजनाओं का निरीक्षण, समीक्षा और जीविका दीदियों से मुलाकात के साथ उन्होंने जिले को 450 करोड़ की योजनाओँ की सौगात दी। प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर से एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। सीएम के लौटते ही वहां मौजूद लोग फूल के गमले लूट कर अपने अपने घर ले गये जो सीएम के स्वागत में सजाए गए थे। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के सर्किट हाऊस पहुंचने को लेकर रास्ते में लगाए गए फूलों के गमले को लोगों ने लूट लिया। हालांकि यह घटना सीएम के लौटने के बाद हुई। जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर शहर के उन रास्तों को सजाया गया था जहां से वे गुजरने वाले थे। सर्किट हाऊस जाने वाली सड़क के दोनों किनारे फूल के गमले लगाए गए थे। सीएम नीतीश कुमार जैसे ही सर्किट हाऊस स...