पटना, सितम्बर 14 -- जदयू मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने रविवार को सोशल संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की डबल इंजन सरकार की बदौलत आज बिहार की पहचान पिछड़ेपन से निकलकर प्रगति और सुशासन की बनी है। साल 2005 के पहले की स्थिति आज भी लोगों को याद है। टूटी-फूटी सड़कें, खस्ताहाल स्कूल, जर्जर बुनियादी ढांचा और चारों तरफ अराजकता का माहौल। मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ विकास का संकल्प लेकर बिहार को बदला है। राज्य में आज सड़कों का जाल बिछ चुका है। ग्रामीण सड़कें और पुलों के निर्माण ने राज्य के सभी गांव से राजधानी तक की दूरी को घटा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...