हरदोई, मार्च 21 -- हरदोई। खतौनी पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण के साथ ही खतौनी की त्रुटियों को संशोधित करने के लिए चलाए गए अभियान की शतप्रतिशत प्रगति न होने पर राजस्व परिष्ज्ञद की ओर से नाराजगी जताई गई है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने जनपद में एक हजार से अधिक आवेदनों के लंबित होने पर निराशा जताते हुए तत्काल खतौनी की त्रुटियों को सही करवाने के निर्देश दिए हैं। मामले का संज्ञान लेकर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जिलाधिकारी हरदोई को राजस्व अधिकारियों व राजस्व कर्मचारियों द्वारा खतौनी पुनरीक्षण, अंश निर्धारण से बचे हुए खातेदारों व सह खातेदारों के अवशेष गाटा में अंश निर्धारण करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। अंश निर्धारण की त्रुटियों को सही करवाने के लिए भूलेख खतौनी अंश त्रुटि सुधार पोर्टल पर दर्ज मामलों में से एक हजार से अधिक आवेदनों का निस्तारण शेष हो...