बरेली, अगस्त 30 -- शेरगढ़। क्षेत्र के गांव ब्योंधा में मिनी स्टेडियम प्रागंण में कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में किसान मेला का आयोजन हुआ, जिसका भाजपा एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने किया। हालांकि दोपहर तक बारिश के कारण मेले में ज्यादा किसान नहीं पहुंचे। बारिश के कारण मेले की तैयारी अवस्थाओं में बदल गई। मेले में मुख्य अतिथि एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, आईवीआरआई की सहायक निदेशक प्रसार डॉ़ रूपसी तिवारी, प्रधान राजेश कुमारी, ब्लाक शेरगढ़ के अशोक पाल सिंह ने प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ़ हंस राम मीणा ने कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। डॉ़ महेश चंद्रा ने पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए। डॉ़ हरि राम ने पशुओं में परजीवी के नियंत्रण करने के उपाय बताए। ब्लॉक कृषि तकनीकी प्रबंधक दर्श...