लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच प्रखर मिश्रा के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने 18वीं यूपी टिंबर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हरा दिया। सेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कूह क्लब ने 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाये। आदित्य प्रताप सिंह ने सबसे अधिक 43 रन बनाये। प्रखर मिश्रा ने घातक गेंदबाजी की और चार ओवर में 17 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने को मजबूर किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाफ केयर क्लब ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 148 रन हासिल किये और जीत दर्ज की। पार्थ पटेल ने 43 और प्रखर मिश्रा ने 31 रन बनाये। लीग के एक अन्य मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हरा दियाञ ...