वाराणसी, अक्टूबर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एसकेवीटी किंग्स चेस अकादमी की ओर से सोमवार को महेशपुर स्थित सिल्वर ग्रोव स्कूल में प्रथम अभय राज तिवारी मेमोरियल एसकेवी टीओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता हुई। इसमें ओपन वर्ग में वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी तथा महिला वर्ग में सुमन कुमारी चैंपियन बनीं। ओपन वर्ग में ही झारखंड के अंकित कुमार सिंह द्वितीय, वाराणसी के ही आदर्श श्रीवास्तव तृतीय, वैभव मौर्या चतुर्थ, वाराणसी की ही ऐशानी पाठक पांचवें तथा विधि एंजेलीना छठे स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि रचना श्रीवास्तव एवं मोहित श्रीवास्तव खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजेंद्र मोहन श्रीवास्तव, ओम शंकर श्रीवास्तव, आकांक्षा मिश्रा, वंदना चतुर्वेदी, डॉ. श्वेता भारती आदि थीं। इन्हें मिला पुरस्कार महिला वर्ग सुमन कुमारी (वाराणसी) प्रथम यशस्वी पटेल (वाराण...