बिजनौर, सितम्बर 8 -- न्यू रामगंगा कॉलोनी निवासी फ़्लाइंग ऑफ़िसर प्रखर अग्रवाल ने भारतीय वायुसेना की एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग शाखा में कमीशन प्राप्त कर नाम रोशन किया है। बेंगलुरु स्थित एयर फ़ोर्स टेक्निकल कॉलेज में कठिन व चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्र सेवा का स्वर्णिम अवसर अर्जित किया। उनके पिता अरविंद अग्रवाल सिंचाई विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। 6 सितम्बर 2025 को बेंगलुरु में एयर फ़ोर्स टेक्निकल कॉलेज के 105 वें एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 58 भारतीय एवं मित्र देशों के 13 अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग अधिकारी शामिल हुए। पासिंग आउट परेड की समीक्षा एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एवीएसएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़, मेंटेनेंस कमांड ने की। उन्होंने युवा अधिकारियो...