चतरा, सितम्बर 21 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रविवार को प्रखण्ड सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अबुवा आवास पीएम आवास विद्युत विभाग, खाध्य आपूर्ति विभाग, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, आजीविका, स्वास्थ्य विभाग, अंचल, आंगनबाड़ी समेत अन्य स्टॉल लगाए गए थे। शिविर का लाभ शिविर में पहुंचने वाले लाभुकों को मिला। इस मौके पर न्याययिक दंडाधिकारी के द्वारा सरकारी लाभों का प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी जिप सदस्य सरिता देवी, बीडीओ सोमनाथ वाँकिरा, भाजपा जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जागेश्वर यादव, बीपीओ पीएलभी पूनम देवी सहित कई उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...