हजारीबाग, जुलाई 29 -- चौपारण प्रतिनिधि जनता के कामों में हो रही देरी और अधिकारियों-कर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद बरही विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव ने आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सोमवार दिन के 11:45 बजे जब यादव कार्यालय पहुंचे तो उन्हें लगभग सभी दफ्तरों पर ताला लटका मिला। सीओ संजय यादव का कार्यालय और एक - दो अन्य दफ्तर खुले थे। नाराजगी व्यक्त करते हुए राजदेव यादव ने इसे घोर लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा मैं वरीय पदाधिकारियों से मांग करता हूँ कि प्रखंड कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी और कर्मी अपने दायित्वों को समझें और नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें। जनता के काम आसानी से हो सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस अनुपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे मजबूरन कार्यालयों में तालाबंदी कर...