बक्सर, जनवरी 20 -- पेज चार के लिए ----- चौसा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सबीता देवी और संचालन उपाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान ने किया। बीडीओ मनोज पासवान की देखरेख में आयोजित बैठक में प्रखंड और अंचल कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न कार्यों और योजनाओं में अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी और लेट लतीफी पर सदस्यों ने सवाल उठाया‌। सदस्यों ने अंचल कार्यालय द्वारा संपादित किए जाने वाले दाखिल-खारिज, परिमार्जन और अन्य कार्यों में पारदर्शिता बरतने का सुझाव देते हुए कार्यों में लेट लतीफी नहीं करने पर जोर दिया। वहीं किसान रजिस्टर में रैयती किसानों का नाम जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करन...