औरंगाबाद, जुलाई 30 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आगामी 31 जुलाई गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना बीडीओ सह समिति के सदस्य सचिव मो. जफर इमाम द्वारा सभी समिति सदस्यों को भेज दी गई है। समिति के अध्यक्ष दीपक पटेल द्वारा बैठक बुलाए जाने से संबंधित पत्र बीडीओ को सौंपा गया था। प्रखंड 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें विकास कार्यों की प्रगति, योजनाओं के कार्यान्वयन एवं जनसमस्याओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...