गिरडीह, नवम्बर 4 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्रखंड स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। बैठक में बीडीओ, चिकित्सा प्रभारी, बीपीएम के अलावा विधायक प्रतिनिधि ही सिर्फ पहुंचे थे। प्रमुख, उपप्रमुख आदि की उपस्थिति नहीं होने के कारण बैठक में किसी भी प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सका। बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि अगले बैठक में अस्पताल के विकास को लेकर सभी प्रस्ताव पारित किया जाएगा। वहीं विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि पूर्व में लिए गए प्रस्ताव और किए गए कार्य का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी करते हुए जल्द भुगतान कराने की मांग की। इस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेश्वरम ने कहा कि पूर्व प्रभारी के द्वारा कराए गए कार्य का मेरे पास बिल नहीं है, इस कारण भुगतान नहीं हो सका है। जिस पर मुन्ना सिंह ने कहा कि पहले पुराना बकाया क्लिय...