गिरडीह, अगस्त 30 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार के गांधीनगर स्थित स्टेडियम में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक और गांडेय सीओ मो. हुसैन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सहित बीईईओ अशोक कुमार, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक, समाजसेवी श्याम पाठक सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने बच्चों को बेहतर खेल दिखाने की शुभकामनाएं दी वहीं गांडेय सीओ मो. हुसैन ने बच्चों को एक बेहतर खिलाड़ी बनने के टिप्स दिए। कार्यक्रम में बच्चों के बीच खेलकूद का आयोजन तीन समूह क्रमशः अंडर 14,17 और 19 के बीच किया गया। स्कूली बच्चों के बीच दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, ...