लातेहार, जुलाई 27 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में फिया फाउंडेशन के बैनर तले वन अधिकार अधिनियम और सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन करते हुए फिया फाउंडेशन की राज्य टीम की सदस्य अर्चना रोहनी टोप्पो ने कहा कि सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत मुखियाओं से चर्चा करते हुए ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने की जरूरत पर बल दिया। टोप्पो ने आगे बताया कि सामुदायिक वन संसाधनों का संरक्षण, संवर्धन और प्रबंधन जरूरी है। जिन गांवों को सामुदायिक पट्टा प्राप्त हो चुका है, वहां सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति गठित कर वन प्रबंधन योजना तैयार की जानी चाहिए। इसके लिए वन विभाग, प्रखंड, जिला और राज्य स्तरीय...