दुमका, दिसम्बर 20 -- रामगढ़ , प्रतिनिधि।प्रखंड कार्यालय रामगढ़ में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी/कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों/कर्मी को पंचायत स्तर में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें समाधान के लिए प्रखंड स्तर तक लाने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने सभी पदाधिकारी कर्मी को निर्देश दिया कि सभी विभाग आपस में समन्वय बना कर पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करें जिससे कतार में लगे अंतिम व्यक्ति तक के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। फोटो संख्या-11-बैठक करते बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा

हिंदी हिन्दुस्तान की...