अररिया, दिसम्बर 10 -- भरगामा, एक संवाददाता प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से स्वागत गीत और अतिथियों के सम्मान के साथ हुई। प्रदर्शनी में प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। छात्रों ने विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, कृषि तकनीक पर आधारित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किया। कई मॉडलों में छात्रों ने स्थानीय समस्याओं से जुड़े समाधान भी दिखाए। बीडीओ शशिभूषण सुमन ने छात्रों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियांे में बच्चों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करती है और उनके भविष्य क...