गिरडीह, नवम्बर 19 -- जमुआ, प्रतिनिधि। मंगलवार को पीएम पोषण योजना के अंतर्गत जमुआ बीआरसी कार्यालय में प्रखंड स्तरीय रसोइया कुकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप बीडीओ अमल कुमार मौजूद थे। इस वार्षिक प्रतियोगिता में 15 संकुल संसाधन केंद्रों से चयनित विजेता और उपविजेता रसोइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वच्छता और गुणवत्ता का प्रदर्शन, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और बेहतर तरीके से मध्याह्न भोजन बनाने की कला को बढ़ावा देना और रसोइयों के कौशल को निखारना है। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव और विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए न केवल मध्याह्न भोजन में बनाए जानेवाले व्यंजनों को, बल्कि अपने हिसाब से भी पौष्टिक और स्वादिष्ट पकवानों को अत्यंत स्वच्छता और गुणवत्ता के साथ तैयार किया। यह प्रतियोगिता प्रत्येक व...