आरा, जुलाई 8 -- बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। इस दौरान विद्यालय के बच्चे काफी उत्सुक थे, क्योंकि यह प्रतियोगिता साल में एक बार होती है और इस बार प्रोत्साहन राशि भी थी। प्रतियोगिता में लंबी कूद में अंडर 14 में बालक-आशु कुमार, बालिका में अंजली कुमारी, अंडर 16 बालक- सुनील कुमार, बालिका में अंशु कुमारी, साइकलिंग अंडर -16 बालक अरुण कुमार, बालिका -निधि कुमारी, अंडर 14 बालक-विकास यादव, बालिका में ब्यूटी कुमारी, फुटबॉल अंडर 14 बालक- अंकुश कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार आकाश कुमार, रवि कुमार, सैयद अंसारी, अभिषेक कुमार सहित कई थे। मौके पर बीईओ मनोज कुमार, लेखापाल राकेश मिश्रा, डाटा ऑपरेटर अंकित राय, सचिता सिन्हा, कमलेश कुमार, रजनीश चौबे, अनिल त्रिपाठी सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...