जमुई, जुलाई 13 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के महाराज चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलेश कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ सुनील कुमार एवं प्रभारी बीईओ नीलेश कुमार ने कहा कि मशाल कार्यक्रम बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खेल प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सिंटू कुमार, बालिका में सुलोचना कुमारी, 100 मीटर में बालक वर्ग में संदीप साव, बालिका वर्ग में नंदनी राज, 600 मीटर बालक वर्ग में रिंकू कुमारी, बा...