पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़िया। प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक सोमवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंकों और प्रखंड प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। बैठक में केसीसी-एसएचजी लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने, स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने तथा क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात में वृद्धि जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को और सुदृढ़ बनाने तथा लाभुकों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, जेएसएलपीएस सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, कैशियर एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थ...