कटिहार, नवम्बर 29 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में उप प्रमुख सहेंद्र मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मी मौजूद रहे ।बैठक में बच्चों के खिलाफ हिंसा, दुर्व्यवहार शोषण को लेकर चर्चा की गई । इसे रोकने के प्रयासों पर चर्चा की गई। क्षेत्र में बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी जैसे मामले देखे जाते हैं इसको लेकर सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को भी जागरूकता लाकर ऐसे कुव्यवस्था से समाज को बाहर निकलने पर बल दिया गया। अनाथ परित्याग या बेघर बच्चों की देखभाल एवं पुनर्वास सहित संरक्षण देना तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही बाल कल्याण को लेकर योजनाओं से ...