भागलपुर, दिसम्बर 19 -- सुल्तानगंज। प्रखंड स्तरीय भाषण निबंध लेखन, रंगोली, क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसंबर को शांति देवी कन्या मुरारका मध्य विद्यालय सुल्तानगंज में प्रस्तावित है। बीईओ रेखा भरती ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कंपलेक्स रिसोर्स सेंटर के संचालक, प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थान के सदस्य को रखा गया है। दिसंबर के अनुपस्थिति विवरणी शिक्षकों के जमा करने को लेकर सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी का निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...