पूर्णिया, जुलाई 8 -- रूपौली, एक संवाददाता। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन विहिप बजरंग दल ने प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम चलाया। बजरंग दल पूर्णिया के जिला सुरक्षा प्रमुख अभिनव राज केशरी, टीकापट्टी संयोजक अमित कुमार एवं सह संयोजक ऋषभ कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया गया। बजरंग दल के अभिनव राज केशरी ने बताया कि विहिप बजरंगदल के द्वारा प्रत्येक वर्ष सेवा सप्ताह के तहत पूरे भारत वर्ष में विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप व पौधरोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बजरंग दल द्वारा पूरे भारत में लाखों पेड़ लगाए जाते है ताकि पॉल्यूशन को नियंत्रण किया जा सके एवं ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित रहे। टीकापट्टी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकुंद कुमार, गुलशन कुमार, प्रदीप कुमार ...