चक्रधरपुर, अगस्त 28 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यायल में गुरुवार को तीन विद्यालय का सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय सामाजिक जनसुनवाई बीडीओ कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में हुआ। तीन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय फुलकानी, प्राथमिक विद्यालय बाइडीह तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पदमपुर शामिल हैं। प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में प्रधानमंत्री पोषण योजना तथा समग्र शिक्षा अभियान का सोशल ऑडिट संपन्न हुआ। जहां तीनों विद्यालयों के द्वारा पर्याप्त साक्षय प्रस्तुत किया गया। मौके पर बीपीओ बलराज कपूर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...