मोतिहारी, फरवरी 18 -- बनकटवा,एक संवाददाता। प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन मंगलवार को बीआरसी में बीईओ कल्पना कुमारी की अध्यक्षता में हुआ। शिक्षकों व विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के बनाए गए टीएलएम का प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले को चयन करने के लिए पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल का चुनाव किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा यूएचएस गोलापकड़िया, यूएचएस इनरवा फुलवार, जीएमएस मठिया भोपत, एनपीएस विरता टोला, यूएमएस धूमनगर, यूएमएस कुदरकट व यूएचएस झाझरा का चयन किया गया। अच्छा चित्र बनाने वाले विद्यालय के शिक्षकों को मेडल पहना कर बीईओ द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर बीआरपी नंदकिशोर सिंह, यूएचएस गोलापकड़िया के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार,इनरवा फुलवार के वीरेंद्र कुमार यादव,मठिया के रजनीश कुमार तिवारी, बिरता टोला के लोकेश ति...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.