लखीसराय, फरवरी 25 -- लखीसराय, हि.सं.। पिपरिया प्रखंड के उच्च विद्यालय वलीपुर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन सोमवार को किया गया। टीएलएम मेला में प्रखंड के सभी पांच सीआरसी से चयनित 15 के जगह पर 14 विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। पिपरिया सीआरसी से उमवि पथुआ, प्रावि पिपरिया डीह पश्चिमी, प्रावि बिचला टोला पथुआ, वलीपुर सीआरसी से उकमवि वलीपुर, मवि वलीपुर, प्रावि पांकड़तर, मोहनुपर सीआरसी से प्रावि मुड़वरिया, मवि मोहनपुर, उमवि मुड़वरिया, रामचंद्रपुर सीआरसी से कमवि रामचंद्रपुर, उमवि कोयलवा, प्रावि दास टोला रामचंद्रपुर एवं सैदपुरा सीआरसी से मवि रहाटपुर एवं मवि पवैय ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के द्वारा प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान के लिए उमवि पथुआ, दूसरे स्थान पर मवि रहाटपुर एवं तीसरे स्थान पर कमवि रामचंद्रपुर का चयन किया गया। सभी चयनित प्र...