गिरडीह, जुलाई 18 -- तिसरी। राज्य परियोजना निदेशक व झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त आदेश के आलोक में तिसरी के बीआरसी परिसर में गुरुवार को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा तिसरी के विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग बच्चों के शारीरिक व आंखों के दिव्यांगता की जांच की गई। शिविर में आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बारी-बारी से आकर अपनी दिव्यांगता की जांच कराई। इसके उपरांत बीईईओ तितुलाल मंडल, डॉ रेणु घोष, बीपीओ बसिल मरांडी, रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी आदि शिक्षा अधिकारियों के हाथों दिव्याग स्कूली बच्चों के बीच दिव्यांग सर्टिफिकेट के अलावा सहायक सामग्री के रूप में व्हील चेयर आदि का वितरण किया गया। मौके पर पवन कुमार, सुनील बरनवाल, पंकज सिंह, बै...