साहिबगंज, मई 13 -- मंडरो। मिर्जाचौकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी उच्च एवं प्लस टू विद्यालय के प्रतिभागी शामिल हुआ। बीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक बालिका व युगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें बालिका अंडर 19 एकल वर्ग मे पीएम श्री उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी की छात्रा वंदना कुमारी विजेता बनी । युगल में प्लस टू उच्च विद्यालय भगैया, बालिका अंडर 17 में केजीवी मंडरो विजेता बना। इस तरह से सभी वर्ग के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को शिक्षा परियोजना के बीपीओ मनीष कुमार ने शिल्ड देकर सम्मानित किया । मौके पर सीआरपी क्लेमेंट सोरेन, खेल शिक्षक कमल नयन , दीपक सिंह,सुनिल किस्कू, रजनी कांत द्विवेदी आदि मौज...