पूर्णिया, जुलाई 15 -- हरदा, एक संवाददाता। श्रावण के पहली सोमवारी को सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर मरंगा मिल्की, गोआसी, मजरा कामाख्या स्थान, सतकोदरिया, गंगेली, हरदा, कबैया, रहुआ, मजरा, मरंगा आदि शिव मंदिर में दर्जनों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सभी मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर प्रांगण में शिव चर्चा एवं शिव कीर्तन आयोजित किया गया है। चारों ओर हर हर महादेव के जयकारे से इलाका गुंजायमान हो रहा था। ........................... हर हर महादेव की जयकारों से गूंज उठा जानकीनगर जानकीनगर, एक संवाददाता। सावन मास के पहली सोमवारी को जानकीनगर के विभिन्न शिवालयों में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जानकीनगर का इलाका अहले -सुबह से देर शाम तक हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा। छोटे छोटे बच्चे, लड़कियां,...