मधुबनी, अप्रैल 9 -- खजौली/मधुबनी,निज प्रतिनिधि। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रदेश संघ के आवाहन पर मधुबनी के सभी प्रखंड समन्वयक अपने 13 सूत्री मांगो के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। प्रमुख मांगों में मानदेय पुनरीक्षण, सम्मानजनक वेतनमान, सेवाकाल बिना किसी के शर्त 60 साल तक स्थायी, प्रखंड स्वच्छता प्रबंधक के पद पर प्रत्यार्पण, फिटमेंट और बिना किसी शर्त के कार्यरत सभी को एक्सपिरियंस इनसेंटिव, दुर्घटना, मृत्यु लाभ, गृह जिला या निकटतम जिला में पदस्थापन, वित्तीय अधिकार और लैपटाप पॉलिसी का लाभ, यात्रा भत्ता, सेवा अभिलेख का संधारण, अधिकार विहीन प्रखंड समन्वयकों के दण्डात्मक कार्रवाई पर रोक, कार्य अवधि के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य के लिए अतिरिक्त भत्ता, विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्ति पर रोक सहित अन्य म...