सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- बोखड़ा। प्रखंड के सिंघाचौरी गांव में प्रखंड राजद के संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। प्रखंड राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव की अध्यक्षता में व बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायक ने कहा की नए सिरे से वोटर लिस्ट बनाने में गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश है। केन्द्र व राज्य सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग ऐसा कार्य कर रही है। यदि नए तरीके से वोटर लिस्ट बनाने की बात थी, तो लोकसभा चुनाव से पूर्व क्यों नही किया गया। विधायक ने कहा की सूबे की नीतीश सरकार में हत्या,लूट, अपहरण, डकैती व चोरी का उद्योग बन चुका है, झूठी तरीके से सुशासन की राज अलापने वाली सरकार में राक्षस राज चल रहा है, सरकार में आम लोगों की कोई चिंता नही है।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा की नए सि...