जमुई, जुलाई 14 -- गिद्धौर। प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। प्रखंड भर के सभी पंचायतों में मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाया जा रहा है। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक 54 हजार से ज्यादा प्रपत्र अपलोड भी किए जा चुके हैं। जिन मतदाताओ के पास प्रमाण पत्र उपलब्ध है वो उसे भी बीएलओ कर्मी को जमा दे रहे है। पतसंडा पंचायत के वार्ड दो में बीएलओ संजय कुमार द्वारा वार्ड दो के दर्जनों घरों में जा जा कर मतदाता पुनरीक्षण फार्म भरवा कर जमा लिए। बीएलओ संजय कुमार ने बताया कि जिन मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची में नाम है। उन्हें कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। केवल सूची की फोटो कापी या क्त्रमांक संख्या लिखना होता है एवं आयोग की ओर से दिए गए प्रपत्र भरकर देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...