साहिबगंज, जून 29 -- बोरियो। बोरियो के हरिणचरा मोड़ पर सिद्धो-कान्हो की प्रतिमा पर झामुमो कार्यकर्ता आगामी 30 जून को हूल दिवस पर माल्यार्पण करेंगे। इसकी जानकारी झामुमो प्रखंड सचिव मो. गफ्फार अंसारी ने दी। अंसारी ने बताया कि 30 जून हूल दिवस कार्यक्रम बरहेट के भोगनाडीह में तय था, परंतु दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त है। जिस कारण बरहेट के शहीद स्थल पंचकठिया व भोगनाडीह में झामुमो बरहेट प्रखण्ड कमेटी के सहयोग से राजमहलसांसद विजय कुमार हाँसदा की अगुवाई में वीर शहीद सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...