मधेपुरा, जुलाई 19 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। खरीफ मौसम 2025 के लिए प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को किसान भवन में आयोजित की गयी। अध्यक्षता प्रमुख सिंधी सूर्य ने की। बैठक में खाद की आवश्यकता, उपलब्धता, वितरण व्यवस्था, उचित मूल्य पर खाद की बिक्री और कालाबजारी पर रोक से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने कहा कि खरीफ मौसम में खेती के लिए किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो और ससमय उचित कीमत पर खाद मिले यह विभाग की जिम्मेदारी है। भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि खाद की आपूर्ति और विक्रेताओं के आवंटन को लेकर विभाग की नीति किसान हित में होनी चाहिए। सीपीएम अंचल सचिव ललन कुमार यादव ने कहा कि किसानों को खाद की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े ...