चतरा, अगस्त 30 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएनएल टावर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। दूरसंचार क्षेत्र में कभी उम्मीदों का केंद्र बना प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय का बीएसएनएल टावर आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2004 में करोड़ों की लागत से स्थापित यह टावर और उसका कार्यालय रख-रखाव के अभाव में जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस उम्मीद के साथ टावर लगाया गया था, वह पूरी नहीं हो सकी। उस समय लोगों को सस्ती दरों पर बेहतर मोबाइल सेवा की उम्मीद थी, लेकिन जिओ और एयरटेल जैसी कंपनियों के मजबूत नेटवर्क के सामने बीएसएनएल पिछड़ता चला गया। आज हालत यह है कि कार्यालय भवन में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। चारों तरफ झाड़ियाँ फैली हुई हैं, दीवारें टपक रही हैं, खिड़कियाँ टूटी प...