कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा। अनुमंडल सह जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला 2025 का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें स्वाइल हेल्थ कार्ड, मिलेट मिशन, फसल बीमा, पीएम किसान केवाईसी, खरीफ फसलों का प्रबंधन एवं नियंत्रण आदि शामिल थे। इस अवसर पर सभी जनसेवक, किसान मित्र, कृषक एवं प्रगतिशील किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी लक्ष्मी नाथ लोहरा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेश कुमार, बीटीएम जावेद अली एवं किसान मित्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...