दरभंगा, अगस्त 12 -- केवटी। पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय के अरावली जूनियर बालक छात्रावास में आठवीं कक्षा के छात्र 12 वर्षीय जतिन गौतम की गत आठ जुलाई को संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले की सीबीआई जांच सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों तथा जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना व अनशन शुरू किया। जतिन के पिता संतोष कुमार साह ने कहा कि मेरे पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है। यह पूर्व नियोजित साजिश है। उन्होंने घटना पर पर्दा डालने और साक्ष्य को छिपाने में पुलिस और विद्यालय प्रशासन पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि हम सब यहां सिर्फ जतिन के लिए नहीं, बल्कि हर उस बच्चे के लिए खड़े हैं जिसकी सुर...