बेगुसराय, अप्रैल 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के हसनपुर बागर में महागठबंधन दलों की शुक्रवार को बैठक हुई। अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष गंगाराम महतो ने की। बैठक में राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, माले, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उपस्थित नेताओं ने मौजूदा केंद्र सरकार के दावे पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का ज्यादातर समय विपक्षी नेताओं को टारगेट करने उसे जेल में बंद करने के षड्यंत्र में बीतता है। देश की सीमा और सीमा के भीतर आतंकी हमला खुफिया विभाग की नाकामी है। आतंकी हमले की उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग की। सर्वसम्मति से ...