बेगुसराय, अगस्त 28 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रखंड मुख्यालय के नीचले तल पर संपन्न हो गया। इस दौरान सुबह 7 बजे से संध्या साढ़े 4 बजे तक समिति से जुड़े महिला-पुरुष सदस्य वोटरों के मत देने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान तय समय सीमा के अनुसार कुल 560 वोटरों के मुकाबले 312 महिला-पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर 5, मंत्री के 4 तथा प्रबंधकारिणी सदस्य हेतु कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। संध्या पांच बजे से मतगणना आरंभ होते ही प्रत्याशी व उनके समर्थक काफी उत्सुक दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...