जहानाबाद, जून 11 -- कुर्था, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित विशेष सर्वेक्षण सह बंदोबस्त कार्यालय भवन में प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष एवं जदयू जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि बीस सूत्री का गठन प्रखंड स्तर पर भी किया गया है। इससे क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय में कार्यालय स्थित होने से दूर दराज से आने वाले लोगों की परेशानियों को दूर करने में भी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में तेजी के साथ विकास हो...