पूर्णिया, जून 25 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का मंगलवार को फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, प्रशिक्षु बीडीओ विकाश कुमार एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष योगेंद्र महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटा। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार में आमजनों की सुविधा के लिए सभी प्रखंडों में बीस सूत्री का गठन किया गया है। बीस सूत्री के गठन होने से आम लोगों को सभी सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता से अवगत कराया जाएगा। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बीस सूत्री कार्यालय से प्रखंड एवं अन्य कार्यो से आने वाले आमलोगों को सहायता देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरक...