पटना, मार्च 3 -- पटना सदर की प्रखंड प्रमुख बनी नीलम देवी के निर्वाचन से जुड़े मामले में सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पूर्व प्रखंड प्रमुख अमरजीत कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया को गलत करार देते हुए इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही स्पष्ट होगा कि सदर एसडीएम की देखरेख में हुआ प्रखंड प्रमुख का चुनाव सही है या नहीं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 23 फरवरी को सदर एसडीएम कार्यालय में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की थी। सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खंडेकर ने प्रखंड प्रमुख का निर्वाचन कराने के बाद उसी दिन नये प्रमुख को शपथ भी दिला दी थी, लेकिन उसी दिन अपराह्न दो बजे के बाद पटना उच्च न्यायालय की ओर से निर्वाचन स्थगित करने से संबंधित पत्र प्रशासन को प्राप्त हुआ था, लेकिन इससे पहले सभी प्रकार क...