औरंगाबाद, अप्रैल 22 -- गोह प्रखंड कार्यालय परिसर का आरओ प्लांट महीनों से बंद है। इसको चालू नहीं कराया जा सका है। इसके चलते यहां घर पेयजल संकट है। कर्मियों एवं आम लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। कतिपय कार्यालय में आरओ के पानी का जार रखा जा रहा है तो कुछ घर से बोतल में पानी भरकर ला रहे हैं। परिसर में शिव मंदिर के समीप एक चापाकल है जिससे लोगों की प्यास बुझ रही है। दो साल पहले काराकाट के तत्कालीन सांसद महाबली सिंह ने आरओ प्लांट लगवाया था। अनिल शर्मा, हरिनंदन प्रसाद, अजय सिंह, अनुज कुमार, बैजनाथ सिंह, शुत्रुघ्न सिंह, रोहित कुमार, विजय प्रजापति, त्रिपुरारी पांडेय, बृजमोहन वर्मा, सुरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, मनोज कुमार, मंजीत राणा, रामनरेश सिंह आदि ने कहा कि पेयजल संकट गंभीर बनता जा रहा है। बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि आरओ का मो...