लखीसराय, जुलाई 2 -- सूर्यगढा, नि.प्र.। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की बैठक कार्यालय में हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुमुद कुमार ने की तथा संचालन का कार्य भी किया। अतिथि के रूप में जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार और जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य सत्यनारायण महतो आदि थे। आगामी सात जुलाई को क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी का कार्यक्रम होगा। दीपक पटेल और प्रदेश कुमार आदि के अनुसार इस रोज 19 सड़कों, दो पुल चार पुलिया का शिलान्यास कार्यक्रम होगा। प्रखंड सदस्य दीपक पटेल के अलावा जिला सचिव सुजान सिंह, मो. कमरुद्दीन अंसारी, मो. अरमान नसीम कुरैशी, विकास कुमार, सुमन कुमार, अजय मंडल, अवध किशोर मेहता आदि भी मौज...