समस्तीपुर, सितम्बर 28 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत सहित सभी 29 पंचायत में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पीओ राजेश कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम के तहत कुल 4400 पौधा का रोपण किया गया। इस अवसर पर मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के उद्देश्य से पौधरोपण अभियान पंचायत में चलाया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कल्याणपुर, पुरुषोत्तमपुर, गोपालपुर, बिरसिंहपुर एवं मथुरापुर आदि पंचायत में पौधारोपण किया गया। मौके पर प्रमुख कृष्णा देवी, उप प्रमुख दीपक कुमार, मुखिया गंगा देवी एवं शिवम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...