भागलपुर, अगस्त 12 -- सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और नगर परिषद वार्डों में बाढ़ के कारण स्कूल प्रभावित हुए हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रखंड संसाधन केंद्र के अनुसार, 22 स्कूल बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें से तीन स्कूलों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया गया है। जबकि शेष 19 स्कूलों के शिक्षकों को नजदीकी स्कूल न होने के कारण बीआरसी में प्रतिनियुक्त किया गया है। सीओ रवि कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी स्थिर है। बाढ़ पीड़ितों के लिए 36 सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही हैं और आवागमन के लिए 12 नाव दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...