गिरडीह, जून 30 -- प्रखंड के 12 पंचायतों में जनसुनवाई आज गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड 12 पंचायतों में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त 12 पंचायतों में गांडेय बीडीओ निशार अंजुम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। बता दें कि इसके पूर्व प्रखंड के सभी 12 पंचायत में समाजिक अंकेक्षण की टीम ने पहुंचकर मनरेगा एक्ट के तहत संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया था। योजनाओं के अभिलेख की जांच आदि की गयी थी। प्रखंड के फुलझरिया, घाटकुल, गांडेय, फुलजोरी और जामजोरी में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के योजनाओं का ऑडिट किया गया है। वहीं मेदनीसारे, ताराटांड़, उदयपुर, फुलची, कुंडलवादाह और दासडीह में वित्तीय वर्ष 2024-25 के योजनाओं का ऑडिट किया गया है। मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में ऑ...