मधेपुरा, अक्टूबर 5 -- घैलाढ संवाद सूत्र। प्रखंड के बरदाहा पंचायत में पंचायत सरकार भवन और कन्या विवाह मंडप का बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण-शिलान्यास किया। वहीं प्रखंड के सभी नौ पंचायत में कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया।मौके पर बरदाहा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन ने फीता काटकर पंचायत सरकार भवन और कन्या विवाह मंडप के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुखिया राजीव रंजन ने कहा की लाखों की लागत से बनने वाला पंचायत सरकार भवन और कन्या विवाह मंडप ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं की शादियां अब कम खर्च में संभव होंगी। साथ ही पंचायत सरकार भवन बनने से निवास, आय, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी और लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़...